शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो : 33 जैतीपुर में रामलीला मंचन के दौरान। जैतीपुर। कस्बे में चल रही श्रीराम जानकी रामलीला में मंगलवार रात परशुराम-लक्ष्मण संवाद लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। जैसे ही श्रीराम ने शिवधनुष भंग किया, पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। मंचन में दिखाया गया कि जब कोई राजा धनुष न तोड़ सका, तो जनक दुखी होकर बोले कि वीरों से धरती खाली है। इस पर लक्ष्मण ने क्रोधित होकर कहा कि गुरु की आज्ञा मिले तो धनुष को गेंद की तरह उठा लें। विश्वामित्र के संकेत पर श्रीराम ने पलभर में धनुष तोड़ दिया। तभी परशुराम क्रोधित होकर मंच पर आए और राम-लक्ष्मण से संवाद हुआ। श्रीराम ने विनम्रता से अपराध स्वीकार किया और धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाकर परशुराम का संशय दूर किया। पूरे आयोजन में श्रद्धालु भावविभोर नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...