शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के गांव खुड़रा में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को उसके पति ने बेरहमी से डंडों से पीटा और पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। पीड़िता के पिता ब्रजपाल निवासी नौगाई तिलहर ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि तीन वर्ष पूर्व नेहा की शादी अरुण से की थी। शादी के बाद से अरुण, उसके पिता धर्मपाल और मां जसोदा सोने की चेन व बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। सोमवार शाम अरुण ने नेहा को जमकर पीटा और जान से मारने का प्रयास किया। नेहा किसी तरह घर से निकलकर बहन के घर पहुंची। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...