शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- जैतीपुर, संवाददादाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जैतीपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमले के विरोध में कस्बे में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस कायराना हमले में 28 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। आतंकियों ने बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया था। जिससे देशभर में गुस्से की लहर है। कार्यकर्ताओं ने थाना के पास आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकियों के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि कश्मीर की अर्थ...