शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- जैतीपुर। नवादा मोड़ तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। मंगलवार की शाम चौकी प्रभारी ईतेश तोमर अपनी टीम हेड कांस्टेबल अजय राना, तैय्यब अली और कांस्टेबल नवीन कुमार के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने खुद को थाना खुदागंज के गांव जलालपुर निवासी अलफैज बताया और स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने चेसिस नंबर के आधार पर बाइक के असली मालिक की तलाश की। जांच में पता चला कि बाइक खुदागंज के मोहल्ला नयागंज निवासी साबिर की है, जो 26 जनवरी को उसके घर के सामने से चोरी हुई थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युव...