शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- जैतीपुर के थाना गढ़िया रंगीन परिसर में शनिवार को नए भवन निर्माण के लिए खड़े 20 छोटे पेड़ों की नीलामी की गई। यह नीलामी पुलिस सीओ ज्योति यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई।नीलामी प्रक्रिया में कुल पांच व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। गढ़िया रंगीन निवासी जितिन गुप्ता ने सर्वाधिक 4900 रुपये की बोली लगाकर नीलामी अपने नाम की।अधिकारियों के अनुसार नीलामी की पूरी कार्यवाही निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।नीलामी से प्राप्त धनराशि को शीघ्र ही राजकीय कोष में जमा कराया जाएगा। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन सहित थाना प्रभारी हरकेश सिंह अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...