शाहजहांपुर, मई 5 -- जैतीपुर। हवासपुर गांव के बाहर आग लग गई। आग लगने से गांव के बाहर भूसे की गुज्जी, कंडो के बठिया जल गए। आम एवं नीम के कई पेड़ भी झुलस गए। मामले की जानकारी की फायर ब्रिगेड को दी गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। हवासपुर में गांव के बाहर रामकिशन गुप्ता व अवधेश के भूसे की गुज्जी, नेमचंद रामनिवास के उपलों के बठिया जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने नुकसान के भरपाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...