शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- जैतीपुर की ग्राम पंचायत मकरंदपुर में मुख्य सड़क पर गंदा पानी जमा होने से ग्रामीणों और राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर नालियों को बंद कर दिया है, जिससे पानी की निकासी रुक गई और सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे सड़क पर छोड़ा जा रहा है, जिससे सड़क पर चलते बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए गिरने का खतरा बना रहता है। विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण राज पाल, मगन सिंह, महेश यादव, दिनेश यादव और रमन पाल ने अधिकारियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर चलना और भी जोखिम भरा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...