शाहजहांपुर, मार्च 13 -- थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा रठ में मंगलवार रात घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने अनुसूचित जाति के परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीटा। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि दो महिलाओं को फरसा मारकर घायल कर दिया गया।जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। खेड़ा रठ गांव के राहुल ने बताया कि घर के सामने राम भरोसे यादव का मकान है। उसके बेटे महेश, गुड्डू, अखिलेश, ननकाई दरवाजे के सामने असामाजिक तत्वों को बैठा कर गांजा शराब पिलाते हैं और गाली गलौज करते हैं। मंगलवार रात 9 बजे उसकी मां चंपा ने गाली गलौज का विरोध जताया तो चारों भाई घर से लाठी डंडा धारदार हथियार निकाल लाए। काफी मारा पीटा। धारदार हथियार से सिर फट गया। विवाहित बहन बबली ने बचाने ने की कोशिश की तो उसे भी जमकर पीटा। जबड़ा फट गय...