औरैया, अगस्त 12 -- औरैया। सदर तहसील के ग्राम जैतापुर में 6 अगस्त को हुई भारी वर्षा के दौरान कच्चे मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में रामबेटी पत्नी रामगोपाल, तनवी और ईशानी उर्फ पूर्वी पुत्री सुनील कुमार शामिल थीं। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि दैवीय आपदा राहत मद से प्रति मृतक 4-4 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है। इस प्रकार कुल 12 लाख रुपये की धनराशि पीड़ित परिवार के बैंक खाते में ई-पेमेंट के जरिए हस्तांतरित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...