मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर बल्ली, नवादा निवासी रमेश राम उर्फ बच्चन रविवार सुबह अचानक गायब हो गया। पेशे से ठेकेदार व राजमिस्त्री का काम करने वाले रमेश की खोजबीन पूरे दिन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद रमेश के भाई संतोष राम ने जैतपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि 16 मार्च को सुबह नौ बजे जैतपुर पेट्रोल पंप से शंकर चौक के बीच से ही रमेश गायब हुए हैं। आशंका है कि किसी ने उनका अपहरण कर लिया है। उधर, दो दिनों से रमेश के गायब रहने पर परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। जैतपुर थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...