लखीसराय, जुलाई 12 -- बड़हिया/सूर्यगढ़ा, हिन्दुस्तान टीम। बड़हिया प्रखंड के जैतपुर एवं सूर्यगढ़ा पंचायत के रामपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उप चुनाव के बाद गुरुवार को मतगणना का कार्य किया गया। मतगणना के बाद जैतुपर पंचायत से दोटी कुमारी एवं रामपुर पंचायत से सुधांशु कुमार ने जीत दर्ज किया। छोटी कुमारी ने 1296 मत से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वर्षा कुमारी एवं रामपुर पंचायत में सुधांशु कुमार ने 1654 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सौरव कुमार को पराजित कर मुखिया बने। बड़हिया प्रखंड के जैतपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव में छोटी कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वर्षा कुमारी को 1296 मतों से हराकर निर्णायक जीत दर्ज की। 16 बूथों पर संपन्न इस निर्वाचन में कुल 4243 वोट पड़े। छोटी कुमारी को 2311, वर्षा कुमारी को 1015 और बेबी देवी को ...