भभुआ, जुलाई 21 -- लघु अशोक स्तंभ, पत्थर पर चित्र उकेरे जाने की बात कहते हैं पुरातत्वविद् ग्रामीणों को नहीं है प्राचीन शिव मंदिरों के इतिहास व महत्व की जानकारी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। सावन मास में भगवान शंकर के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है। लेकिन, प्रखंड के जैतपुर कला गांव के बुढ़वा महादेव और टोड़ी गांव के झारखंडी महादेव मंदिर में पूजा का खास महत्व है। हालांकि सावन में हर सोमवारी को भोलेशंकर के भक्त इन दोनों शिवालयों में जलाभिषेक कर सुख-शांति का आशीर्वाद प्राप्त करने जाते हैं। लेकिन, इस गांव के शिवभक्तों को अपने गांव के इस प्राचीन शिव मंदिरों के इतिहास व महत्व की जानकारी नहीं है। सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। पुरातत्वविदों के अनुसार, जैतपुर कला के बुढ़वा महादेव मंदिर की पहाड़ी पर एक प्राचीन शिलालेख मिलने की ...