मुजफ्फरपुर, जून 16 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के जैतपुर चौक के समीप सोमवार की दोपहर पेट्रोल पंप के मैनेजर पंकज कुमार से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार भिड़ाकर 4 लाख 60 हजार रुपये लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बसंतपुर की तरफ भाग गए। सूचना पर एसडीपीओ कुमार चंदन और पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। पंप के संचालक आशीष कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि पंप मैनेजर पंकज कुमार बाइक की डिक्की में रुपये से भरा झोला रखकर एसबीआई जैतपुर शाखा जमा कराने जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में थाना के समीप बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर ओवरटेक कर बाइक रोक लिया। उसके बाद मैनेजर के गले पर चाकू सटा दिया, जबकि एक बदमाश पिस्टल के बल पर बाइक की डिक्की में रखा रुपये वाला झोला लूट कर बसंतपुर की तरफ फरार हो गए। एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया क...