अंबेडकर नगर, मई 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भियांव विकास खंड के जैतपुर में तीन जून को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में समाजिक परिवर्तन दिवस मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुनील सावंत ने बताया कि यह वह दिन है कि जब उत्तर प्रदेश में पहली बार अनुसूचित जाति की महिला मायावती को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था। इस दिन से बंचित समाज के लिए स्वाभिमान, सम्मान और सशक्तीकरण के नए युग का सूत्रपात हुआ। तीन दशकों का यह सफर असंख्य संघर्षों,आशाओं व जीतों की गाथा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। यह उत्सव उन सभी वीरों को समर्पित है, जिन्होंने जाति और धर्म के भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया। बसपा की सरकार ने शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक भागीदारी के माध्यम से समाज के हर कोने मे बदलाव की बयार बहाई। तीन जून को सामाजिक परिवर्तन दिवस की ...