मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर चौक स्थित गुप्ता खाद बीज भंडार में नकली कीटनाशक दवा बेचने की सूचना पर कंपनी के कर्मियों ने जैतपुर पुलिस से शिकायत की। इसके पुलिस और कंपनी की टीम ने दुकान में छापेमारी कर निकली कीटनाशक दवा की 181 बोतलें बरामद कीं। मामले में कंपनी के कर्मी शीतल कुमार झा के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की पास के ही एक घर में नकली दवा तैयार की जाती है। वहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने कीटनाशक दवा की पैकिंग से जुड़ा सामान भारी मात्रा में बरामद किया। थानाध्यक्ष रजनीकांत पटेल ने बताया कि नकली दवा बनाने के मामले में पारू थाना के बसंतपुर गांव निवासी मकान मालिक सीताराम साह एवं गुप्ता बीज भंडार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हि...