मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर चौक स्थित आभूषण, मोबाइल व फर्नीचर की दुकान में शनिवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 17 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। रविवार सुबह करीब नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई। सरैया एएसपी गरिमा और जैतपुर थानेदार रजनीकांत पटेल दल-बल के साथ पहुंचकर छानबीन की। आभूषण दुकानदार रमेश वर्मा के पुत्र निरंजन कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि 50 वर्ष से चौक पर दुकान है। चोर सेंधमारी कर दुकान के अंदर घुसे और तिजोरी का ताला काटकर करीब 10 किलो चांदी, आधा किलो सोना एवं काउंटर से 10 हजार नकद चुरा ले गए। उन्होंने 15 से 16 लाख की संपत्ति चोरी होने का अनुमान लगाया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर साथ ले गए। वहीं, फर्नीचर एवं मोबाइल दुकानदार रंजन कुमार ने पुलिस को...