मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के नरगी जीवनाथ गांव में शनिवार की रात चोरों ने विरेंद्र तिवारी के घर से लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने गैस कटर से मुख्य द्वार का ताला काटकर वारदात को अंजाम दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। मामले को लेकर विरेंद्र तिवारी की मां सलेहर देवी ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटा-बहू दिल्ली में रहते हैं। घर पर छोटे बेटे के साथ रहती हैं। रविवार की सुबह जगी तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर के कमरे में सामान बिखरा था। कमरे में घुसने पर पता चला कि आभूषण, चांदी की मूर्ति, पीतल के बर्तन, कीमती कपड़े और घर में रखे अन्य सामान गायब है। थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि आवेदन के आधार पर चोरों का पता...