प्रयागराज, जून 7 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थाना क्षेत्र के जैतपुर मुसहर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से पांच झुग्गियां जल गईं। रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक बाग में काफी समय से मुसहर बिरादरी के लोग झुग्गियां बनाकर रहते थे। शनिवार शाम एक झुग्गी से अचानक आग की लपटें उठने लगी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लेकिन जब तक स्थानीय व मौके पर पहुंचे अग्निशमनकर्मी आग पर काबू पाए सिकंदर, संजय, प्रकाश तथा सुरेश की झुग्गी पूरी तरह से जल गई। आगजनी में वनवासियों की राशन सामग्री आदि गृहस्थी जल गई। वनवासियों की महिलाओं ने गांव के ही एक समुदाय विशेष के लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...