मुजफ्फरपुर, जून 25 -- सरैया/पारू, हिटी। बाइकर गैंग के हथियार बंद तीन अपराधियों ने मंगलवार को सवा घंटे के दौरान सरैया पुलिस अनुमंडल के पारू और जैतपुर थाना इलाके में दो सीएसपी से 3.85 लाख रुपये लूट लिए। ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है। पहली घटना जैतपुर के धनुपरा बजरंगबली चौक स्थिति एसबीआई के सीएसपी में करीब एक बजे और दूसरी घटना पारू के मलाही छठ घाट के समीप पीएनबी के सीएसपी में करीब सवा दो बजे हुई है। दोनों जगह बाइक पर सवार तीन अपराधी दिखे। दोनों घटना में अपराधी का हुलिया व कद काठी समान है। हालांकि, लूट में अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल किया गया है। पारू में सीसीटीवी में अपराधी दिखे हैं। दोनों घटना में कथैया इलाके के अपराधियों के शामिल होने की आशंका पर पुलिस छापेमारी कर रही है। जैतपुर के धनुपरा स्थित बजरंगबली चौक...