मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिरहिमा मानपुरा गांव के समीप गुरुवार को तिरहुत नहर की जैतपुर उपवितरणी के टूटे बांध की मरम्मत का काम चल रहा है। अनिल कुमार सिंह, बच्चा प्रसाद सिंह, शंभू सिंह, अलाउद्दीन, सनोज दास, रामप्रवेश दास, शौकत अली, जालिम मियां आदि किसानों ने बताया कि जिस तरह से बांध की मरम्मत की गई है, पानी के दबाव में फिर टूट सकता है। विभाग द्वारा बैग में मिट्टी डालकर टूटे तटबंध पर रख खानापूर्ति की जा रही है, जबकि टूटे तटबंध पर ठोस पदार्थ रखने के बाद ही मिट्टी डालनी चाहिए थी। अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने किसानों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सही से बांध की मरम्मत की जा रही है। शनिवार को नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...