मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जैतपुर थाने के पोखरैरा में नरसिंह स्थान के पास सोमवार को ग्रामीण सड़क पर अलग-अलग कार सवार दो दबंग आमने-सामने हो गए। दोनों एक-दूसरे को पीछे हटने की जिद करने लगे। दोनों में से कोई अपनी गाड़ी पीछे करने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान दबंगों और उनके समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। फिल्मी सीन क्रिएट हो गया। देखते-देखते दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। मामला बिगड़ता देख नरसिंह स्थान पर पूजा के लिए जुटे ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन चार थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर दोनों दबंग और उनके समर्थक जा चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा जब्त किया है। इसके बाद दोनों दबंगों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू की। दोनों ओर से छह लोगों को पुलिस ने हिरासत ...