मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा उत्तर टोला में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदर ने गुरुवार को पोखरैरा निवासी विनोद पंडित की बेटी अनुष्का और कालेश्वर साह की 60 वर्षीय पत्नी पर हमला कर दिया। दोनों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। इससे पहले बुधवार को विमल ठाकुर की पुत्रवधू और रंजीत कुमार की पत्नी पूजा देवी आंगन में बैठी थी, तभी बंदर ने हमला कर दिया। हमले में हाथ व पैर जख्मी हो गया। बचाव में आए रंजीत के भाई सुजीत की पुत्री दृष्टि को भी बंदर ने घायल कर दिया। पैक्स अध्यक्ष राजन कुमार, राजवंशी कुमार, वरुण कुमार सहित अन्य ने बताया कि मोबाइल टावर के आसपास बंदर लगातार राहगीरों पर हमला कर रहा है। अब तक टोनू महतो के पुत्र, दीपक सिंह की पत्नी, मो. दाऊद की पत्नी सहित कई लोग घायल हो चुके हैं।...