मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा मलंग चौक स्थित एसबीआई की एटीएम से कैश बॉक्स काटकर चोरी मामले में गुरुवार को कंपनी के एग्जीक्यूटिव अभिनय कुमार ने केस दर्ज कराया है। इसमें 21 लाख एक हजार एक सौ रुपए चोरी की बात कही है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रामपुर विश्वनाथ की मुखिया कविता कुमारी के आवास एवं मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर एटीएम है। चोरों ने शटर को उठाकर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद गैस कटर से एटीएम का कैश बॉक्स काटकर पैसे लेकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई। थानेदार ने रजनीकांत पटेल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर जांच कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...