एटा, जुलाई 3 -- मेडिकल कालेज में जैतपुरा की महिला मलेरिया पॉजिटिव निकलने की सूचना पर स्वास्थ्य टीम गुरुवार दोपहर में गांव पहुंची। टीम ने गांव में पहुंचकर मलेरिया निरोधक गतिविधियां आयोजित करायी गई। डा. आकाश वर्मा के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने गांव में 30 बीमारों को उपचार देने का काम किया है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज से ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव जैतपुरा निवासी 40 वर्षीय कंचन पत्नी महेश के मलेरिया पॉजिटिव निकलने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम ने गांव में 30 बीमारों को उपचार देने का काम किया है। टीम ने गांव में 12 बुखार रोगियों की मलेरिया जांच की है। जांच में कोई मलेरिया पॉजिटिव नहीं मिला है। स्वास्थ्य टीम ने गांव में लार्वीसाइड छिड़काव कराया गया है। साथ ही लोगों को अपने आसपास ...