चाईबासा, नवम्बर 12 -- जगन्नाथपुर।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ में देशी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 नवम्बर को दोपहर लगभग 1:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक जैतगढ़ बाजार के पास एक देशी कट्टा लेकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा कार्रवाई हेतु जगन्नाथपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० विश्वनाथ हेम्ब्रम, पु०अ०नि० इसरारुल हक एवं सशस्त्र बल को मौके पर भेजा गया।पुलिस दल के जैतगढ़ बाजार टांड़ के पास पहुँचते ही दोनों युवक नदी की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम राहुल कारवां उम्र 19 वर्ष बताया।पुलिस ने गिरफ्तार...