चाईबासा, नवम्बर 22 -- जगन्नाथपुर।शनिवार सुबह लगभग 7:30 बजे जैतगढ़-नोवामुंडी मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर तीखी मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नोवामुंडी कॉलेज की बस और एक हाइवा के बीच जोरदार टक्कर होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।दुर्घटना में बस चालक सहित कई छात्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल चंपूआ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीखे मोड़ पर अचानक सामने आने से दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...