मुरादाबाद, फरवरी 25 -- मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस फुटबॉल लीग के 5वें दिन मंगलवार को जैडएफए व मेथोडिस्ट के बीच मुकाबला हुआ। इसमें जैडएफए की फारवर्ड सोना ने कई गोल करने के प्रयास किए जबकि मेथोडिस्ट के गोलकीपर दिव्या चौधरी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बॉल को गोल में नहीं जाने दिया। दूसरे हॉफ में भी जैडएफए ने कई बार गोल करने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। अंतिम क्षणों में सोना ने गोल कर जैडएफए ने 1-0 से मैच जीत लिया। निर्णायक मंडल में माधुरी देवी, मो़ फरमान, औरंगजेब आलम, सरताज मुमताज रहे। इस अवसर पर एमपीएस के प्रिंसिपल मोहम्मद शकील, निहाल इब्राहीम, कीर्ति पाल, एचओडी सुशील सिंह,उस्मान खान,आमिर मिर्जा, फहीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...