अल्मोड़ा, दिसम्बर 18 -- सोमेश्वर। ग्राम पंचायत जैचोली में हाईवोल्टेज से उपभोक्ताओं को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। इससे लोगों में आक्रोश है। कहना है कि आए दिन हाईवोल्टेज से उनके उपकरण फुंक रहे हैं। इसके बाद भी ऊर्जा निगम व्यवस्था को ठीक नहीं कर रहा है। उन्होंने तत्काल सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है ऊर्जा विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन हाईवोल्टेज की शिकायत हो रही है। बिजली तार झूल रहे हैं, हल्की सी हवा आने पर तार आपस में टकरा रहे हैं। इससे हाईवोल्टेज की समस्या पैदा हो रही है। कहना है कि मंगलवार को हाईवोल्टेज से बिजली से संचालित उपकरण फुंक गए। इनमें टीवी व एलईडी, मिक्सी, फ्रिज, मोबाइल चार्जर, बल्व आदि शामिल हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित कुन्दन बोरा, त्रिभुवन सिंह बोरा, जगद...