संभल, जून 11 -- सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण की जद में आए मंदिर और मस्जिद के हिस्से को कमेटियां स्वयं हटा रही हैं। संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में अजीजपुर-असदपुर में फोर लेन सड़क बनने पर दरगाह याकूब अली शाह चिश्ती मदरसा व कूब मस्जिद का एक हिस्सा सड़क की सीमा में आने लगा। ऐसे में प्रशासन ने नोटिस जारी कर पांच दिन में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। मस्जिद कमेटी ने समाधान का रास्ता चुना और मस्जिद के गुंबद को तोड़े बिना जैक सिस्टम के ज़रिए पीछे शिफ्ट करने का अनोखा फैसला लिया। इस कार्य को कराने में 15 लाख रुपये का ठेका दिया गया है। संभल में दो दिन पहले मस्जिद और दरगाह के कुछ हिस्सों को खुद मुस्लिम समाज के लोगों ने बुलडोजर चलवाकर हटाया था, ताकि सरकारी मशीनरी को सख्ती न बरतनी पड़े। वहीं, सामने स्थित प्राचीन धर्मकूप मंदिर प्रबंधन ने भी अपने अ...