बोकारो, अप्रैल 12 -- झारखंड बोर्ड की ओर से संचालित मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 12 अप्रैल से शुरू होगा। जैक बोर्ड की ओर से चास-बोकारो में कुल चार मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैँ। मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जबकि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से शुरू की गई थी। वहीं मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 8 मार्च को व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का समापन 4 मार्च को ही हो गया था। जिसमें साइंस व कामर्स की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पहले किया जाएगा। इसके बाद आर्टस विषय की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। जबकि जैक बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य को कुल 20 दिनों के अंदर पूरा करने का समय निर्धारित किया है। मैट...