जमशेदपुर, मई 27 -- पटमदा: पटमदा के आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा के छात्र शुभम पात्र और भूमिका मिश्रा ने 97.40 प्रतिशत (487) अंक के साथ स्टेट टॉप टेन में स्थान हासिल किया है। जैक बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी मैट्रिक परीक्षा परिणाम पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के लिए खुशी का पैगाम लेकर आया है। दोनों जिले का संयुक्त टॉपर भी बने हैं।कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राखडीह गांव निवासी किसान हेमंत कुमार मिश्रा की बेटी एवं प्रगतिशील किसान श्रीमंत कुमार मिश्रा की भतीजी है भूमिका। भूमिका दो बहनों में छोटी और उसके एक भाई भी हैं। जबकि कमलपुर के ही षड़ंगीडीह निवासी किसान कौशिक कुमार पात्र का बड़ा बेटा है शुभम। उसके चाचा सनत कुमार पात्र आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा में अनुबंध पर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शिक्षक हैं। हिंदुस्तान संवाददात...