रांची, अगस्त 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में स्कूलों का यू-डाइस प्लस कोड और परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) को अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को आवेदन भरते समय स्कूलों का यू-डाइस प्लस कोड भरना होगा। साथ ही, उन्हें परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) जेनरेट करना होगा और उसे भी आवेदन पत्र में लिखना होगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव को निर्देश दे दिया है। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने स्पष्ट किया है कि 2026 की बोर्ड परीक्षा से ही इसे लागू किया जाए। यह व्यवस्था छात्रों के डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने और फर्जी नामांकन पर रोक लगाने के लिए लागू की जा रही है। इससे छात्रों की सही जानकारी स्कूल स्तर पर ...