हजारीबाग, मई 28 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । जैक बोर्ड से आयोजित कक्षा दशम- 2025 में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग के भैया/ बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। गौरतलब है कि भैया निरंजन कुमार 89.6% अंक लाकर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने। विद्यालय के टॉप - 5भैया /बहनों में निरंजन कुमार- 89.6%, दिव्या कुमारी- 86.6%, बबली राणा- 85.2%, अन्वेषा कुमारी- 82.40%, शिवम कुमार - 79.2%। जैक बोर्ड परीक्षा - 2025 के कक्षा दशम में भैया/ बहनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा सहित विद्यालय के आचार्य बंधु/ भगिनी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भैया/ बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की काम...