बोकारो, मई 22 -- जैक बोर्ड की ओर से 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन बुधवार को भी किया गया। इस परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इस वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दो पाली में आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12 तक ली गई l जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 3:15 बजे तक ली गई l उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई l पहली पाली की परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री व बीएसटी विषय की परीक्षा ली गई। पहली पाली में साइंस व कामर्स संकाय के कुल 6 हजार 227 परीक्षार्थी शामिल हुए पर 304 परीक्षार्थी अनुपस्थित ...