गोड्डा, मई 29 -- मेहरमा। जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप 10 नामों में से 6 मेहरमा प्रखंड से ही हैं। उससे भी खास बात यह कि इनमें से पांच केवल एक ही विद्यालय राम सुंदर राम उच्च विद्यालय बलबड्डा के छात्र-छात्राएं हैं। जारी मेधा सूची में इस प्रखंड का दबदबा कायम है। सूची में 479 अंक लाकर युवराज सिंह जिले में तीसरे, 475 अंक के साथ सूरज कुमार चौथे, 474 अंक पाकर शारिक आलम पांचवें, 473 अंक लाकर आदित्य कुमार छठे तथा 469 अंकों के साथ अर्चिता कुमारी दसवें नंबर पर रही। जबकि उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय मेहरमा की छात्रा काजल कुमारी ने 473 अंक लाकर छठा स्थान प्राप्त किया। इन सबों में एक बात जो समान है, वह है सबों का ग्रामीण परिवेश से आना। इनका परिवार निम्न एवं सामान्य आय वर्ग से आता है। इनकी कामयाबी ने यह साबित कर दिया है कि सफलता ...