रांची, मई 27 -- मैकलुस्कीगंज प्रतिनिधि। आदर्श उच्च विद्यालय मैकलुस्कीगंज का 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बेहतर रहा। स्कूल के कुल 134 विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम स्थान पर 40 विद्यार्थी, द्वितीय स्थान पर 70,तृतीय स्थान पर 20 और 4 विद्यार्थियों ने मार्जिनल अंक से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं स्कूल के प्रशांत कुमार भुइयां 85.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का टॉपर बने। कुणाल मुंडा को 74.6,डोली कुमारी को 72.8,पंकज कुमार यादव को 71.8,कृष साहू को 70.8,पार्वती मिंज को 69 और विक्रांत कुमार को 67 प्रतिशत अंक मिला है। विद्यालय की इस सफलता पर स्कूल के प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद साहू सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...