गिरडीह, फरवरी 26 -- गिरिडीह। जैक मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने मंगलवार को गिरिडीह में बड़ी कार्रवाई की है। कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह नगर पुलिस के सहयोग से शहर के न्यू बरगंडा में पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह के आवास के सामने छापामारी की है। छापामारी रानी मिश्रा नामक एक महिला के घर में की गई है। अहले-सुबह चार बजे शुरू हुई छापामारी की कार्रवाई साढ़े नौ बजे सुबह तक चली। पुलिस ने छापामारी के बाद मास्टर माइंड समेत छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी छह आरोपियों को कोडरमा पुलिस अपने साथ जनसंपर्क कार्यालय के समीप स्थित नगर निगम के शहरी अजीविका केंद्र लेकर गई और आरोपियों से यहां भी आवश्यक पूछताछ की गई। बाद में कोडरमा पुलिस सभी छह आरोपियों को लेकर कोडरमा के लिए रवाना हो गई। छापामारी की अगुवाई एसडीपीओ कोडरमा अनिल कुमार सि...