लातेहार, फरवरी 19 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के राजहार स्थित गांधी इन्टर कॉलेज में मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्रों का जैक प्रतिनिधि सुशीला मिश्रा ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र में सुशीला मिश्रा ने परीक्षा हेतु की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन एवं केन्द्र पर पानी, शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था पर श्री मिश्रा ने संतुष्टि व्यक्त की। एचएनए/एचएनबी परीक्षा में कुल 1017 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि चार परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गये। मौके पर कॉलेज का प्राचार्य दशरथ प्रसाद समेत कई वीक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...