रांची, जुलाई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटर कॉलेजों के लिए सीटें निर्धारित कर दी हैं। स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज में हर संकाय में 128 सीट निर्धारित की गई है, जबकि स्थायी प्रस्वीकृत इंटर कॉलेज के हर संकाय में 512 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो सकेगा। इंटर महाविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-27 में इंटर में नामांकन ले सकेंगे। निर्धारित सीट पर ही नामांकन लेकर उन छात्र-छात्राओं के आंकड़े शिक्षा विभाग भारत सरकार के यू डाइस प्लस पोर्टल में अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं, बिना जैक की अनुमति के निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेकर और उनका यू डाइस प्लस पोर्टल में संधारण कर उनके रजिस्ट्रेशन कराने संबंधि किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, अंगीभूत महाविद्यालयों में सत्र 2024-26 के नामांकित छा...