रांची, नवम्बर 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा 21 नवंबर को झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक कार्यालय का घेराव करने के ऐलान के बाद जैक ने मोर्चा के नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है। जैक ने उन्हें 7 नवंबर को दोपहर दो बजे जैक कार्यालय में वार्ता हेतु आमंत्रित किया है। जैक सचिव जयंत कुमार मिश्र ने इस संबंध में मोर्चा के महासचिव को पत्र लिखा है। मोर्चा ने आरोप लगाया था कि जैक अधिनियम, परिनियम और नियमावली के अनुसार कोई काम नहीं कर रहा है। अधिनियम में स्पष्ट है कि जैक बोर्ड की बैठक हर तीन माह में होनी चाहिए, लेकिन पांच माह से जैक की एक भी बैठक नहीं हुई है। विगत कई वर्षों से पाठ्यक्रम के संबंध में कोई बैठक नहीं हुई है। सीबीएसई हर तीन माह में अपने पाठ्यक्रम और परीक्षा पद्धति में स्थिति और परिस्थिति के अनुस...