नई दिल्ली, अगस्त 3 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। IND vs ENG टेस्ट मैच के तीसरे दिन का अंत जैक क्रॉली के विकेट के साथ हुआ, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार यॉर्कर पर आउट किया। हालांकि आउट होने से पहले जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गई। यह भी पढ़ें- इंग्लैंड को जीतने के लिए रचना होगा इतिहास, टूटेगा 123 साल पुराना रिकॉर्ड! यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले सलामी जोड़ी का। जैक क्रॉली और बेन डकेट से पहले वेस्टइंडीज की गॉर्डन ग्रीनिज और...