बदायूं, अगस्त 3 -- बरेली-मथुरा हाईवे का चौड़ीकरण हो रहा है। एनएचएआई के द्वारा हाईवे को सिक्स लेन में बदला जा रहा है। इसके लिए बिल्डिंग तमाम जगह टूटनी शुरू हो गई है लेकिन बिल्डिंग स्वामी भी खेल खेलने लगे हैं उनको हादसा का डर नहीं है। वह बिल्डिंग तोड़ने और जमीन एनएचएआई को देने के बदले में पैसा ले चुके हैं अब ऊपर से बिल्डिंग को तोड़ना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। बिल्डिंगों को जैक से पीछे हटवा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने सूचना के बाद छापा मारा और फिर जैक से बिल्डिंग पीछे हटाने पर रोक लगा दी है। डीएम अवनीश कुमार राय के पास बीते दिनों शिकायत पहुंची कि मेडिकल कालेज के पास बिल्डिंगों को जैक से पीछे हटाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इसकी वीडियो भी भेजी। जिस पर डीएम नाराज हो गए और उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल एवं सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय को म...