रांची, फरवरी 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य सरकार सीबीएसई से पहली बार 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों को सफलता का गुरु मंत्र तो देने जा रही है, लेकिन झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक-इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी इससे महरूम हो जा रहे हैं। सरकार की ओर से 11 फरवरी को आयोजित होने वाले वेबिनार में सिर्फ 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में से सीबीएसई से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे। जैक की बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हो रही हैं और पहले दिन ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट में वोकेशनल की परीक्षाएं हैं। वहीं, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से पहली बार सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों पर फोकस किया जा रहा है। पहले जैक बो...