रांची, जून 14 -- रांची, संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आठवीं जैक बोर्ड में प्रखंड के टॉपरों को शनिवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शनिवार को हुए आयोजन में विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए परिचय कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन के शिक्षा विभाग, सड़क सुरक्षा, अनुमंडल कार्यालय आदि विभागों का भम्रण किया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत से रांची जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर शिक्षकों को भी बधाई दी। इस बार इस परीक्षा में रांची जिले ने 97.71% परिणाम के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...