पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला शिक्षा विभाग ने झारखंड अधिविद्य परिषद्(जैक) की फरवरी माह में शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2026 की तैयारी प्रारंभ कर दी है। आसन्न मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में 78,600 परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है। इस निमित परीक्षा केंद्र का निर्धारण आदि को ध्यान में रखकर पहल की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरव कुमार ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में 42,000 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 36,600 परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए सेंटर आदि का चयन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट के कला संकाय की परीक्षा में 15 हजार, विज्ञान में 21 हजार और वाणिज्य में 600 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगें। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों ...