रांची, फरवरी 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले के साइबर सेल और उपायुक्त से लगातार संपर्क में रहेंगे। साथ ही, किसी भी प्रकार के अवांछित सोशल मीडिया कंटेंट्स की जानकरी प्राप्त होती है तो इसे अविलंब अपने जिले के साइबर सेल और उपायुक्त को देंगे। इसके अलावा किसी भी फर्जी वीडियो, लिंक की सूचना मिलती है तो इसे अविलंब ही अपने जिले के साइबर सेल को देंगे और उपायुक्त को कार्रवाई के लिए अनुरोध करेंगे। फर्जी वीडियो, लिंक की सूचना अपने संपर्क सूत्रों से लगातार लेते रहेंगे। साइबर सेल के सहयोग से सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेंगे। परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण करेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...