नई दिल्ली, जून 12 -- दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। खिताबी भिड़ंत में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। कागिसो रबाडा ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने 6 विकेट झटके। दूसरी पारी के दौरान दो विकेट हासिल करते ही रबाडा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कागिसो रबाडा ने पहली पारी के दौरान 15.4 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी के दौरान एक ही ओवर में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने एलेक्स कैरी को भी आउट किया। इस मैच में वह आठ विकेट ले चुके हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबस...