कोडरमा, जनवरी 29 -- कोडरमा। झारखंड अधिविध परिषद जैक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। हाल ही में क्लास आठवीं और नवमी की परीक्षा स्थगित कर दी गई। जबकि 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी संशय की स्थिति में है। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की शीघ्र नियुक्ति की मांग की है, ताकि बच्चों का भविष्य अधर में ना लटके। कोडरमा जिला प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार और जिला सचिव पंकज सिंह, धनंजय उपाध्याय, अनंत कुमार मिश्रा, सनोज कुमार यादव, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, मनोज कुमार, श्वेता कुमारी,जितेंद्र कुमार, शशि भूषण पंडित, अनिल कुमार ने कहा कि यह गंभीर विषय है और इससे करीब 22 लाख बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा।

हिंदी हिन्दुस्त...