रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जैक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि 18 जनवरी को जैक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया। नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है, जिस कारण आठवीं और नौवीं की परीक्षा अपरिहार्य कारण के नाम पर रद्द कर दी गई है। अब दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से होना है। इसके लिए एडमिट कार्ड भी अभी तक डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ है। मार्च में 11वीं की भी परीक्षा होनी है। जब समय पर परीक्षाएं नहीं होंगी तो रिजल्ट के भी प्रकाशन में देर होगी, जिस कारण लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य पर असर पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल ने ...