पटना, दिसम्बर 27 -- पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित अशोक राजपथ पर सरस्वती पूजा के चंदा के लिए जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने 10 दुकानों में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर दुकानदार और कर्मियों को पीटा। करीब 150 की संख्या में छात्र करीब एक घंटे तक उत्पात मचाते रहे। दुकानदारों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी उन्होंने उत्पात जारी रखा। चंदा के लिए हॉस्टल के छात्रों ने पिछले वर्ष भी कदमकुआं थाना क्षेत्र में दुकानदारों के साथ मारपीट की थी। पीड़ित दुकानदारों की शिकायत पर पीरबहोर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। थानेदार सज्जाद गद्दी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। जैक्सन हॉस्टल के छात्र 25 दिसंबर दोपहर बाद अशोक राज पथ पर पहुंचे थे। 150 से अधिक छात्रों का झुंड सबसे पहले चंदा लेने के लिए एक बिरयानी नाम की द...